17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म सिटी का रास्ता साफ, हटाये गये अवैध ईंट-भट्ठे

कोलकाता: हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. उत्तरपाड़ा नगरपालिका ने गुरुवार को अभियान चला कर यहां स्थित अवैध ईंट-भट्ठों को हटाना शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान मिट्टी काटने के काफी उपकरण जब्त किये गये हैं. पुलिस ने अवैध ईंट भट्ठों को पूरी तरह […]

कोलकाता: हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. उत्तरपाड़ा नगरपालिका ने गुरुवार को अभियान चला कर यहां स्थित अवैध ईंट-भट्ठों को हटाना शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान मिट्टी काटने के काफी उपकरण जब्त किये गये हैं. पुलिस ने अवैध ईंट भट्ठों को पूरी तरह से ढाह दिया. यह अभियान बुधवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे शुरू हुआ. पुलिस व उत्तरपाड़ा नगरपालिका के इस अभियान का नेतृत्व श्रीरामपुर के एसडीओ जयश्री दासगुप्ता ने किया.

अभियान में कई बुलडोजर को काम में लगाया गया, जिनके द्वारा यहां स्थित 11 अवैध ईंट भट्ठों का अधिकांश अंश ढहा दिया गया. गौरतलब है कि गंगा किनारे स्थित यह जमीन कोलकाता नगर निगम का है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक आधुनिक फिल्म सिटी तैयार करने की इच्छा को पूरा करने के लिए निगम ने अपनी यह 400 बीघा जमीन राज्य सरकार को सौंप दिया है. जमीन पर वर्षो से 18 ईंट के भट्ठे हैं. इन्हें यहां से हटने के लिए नोटिस दिया गया था, पर वे नहीं हटे.

इन लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. निगम मुख्यालय में दो-दो बार बैठक हुई, पर कोई रास्ता नहीं निकला. अंत में पुलिस की सहायता से इन्हें यहां से हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें