19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी में वेतन को ले आक्रोश बढ़ा सीएमडी की गाड़ी पर पथराव

रांची: नवंबर माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कर्मियों ने लगातार तीसरे दिन भी एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एचएमबीपी और एचएमटीपी के कर्मी सुबह 10 बजे एचइसी मुख्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन दोपहर बाद दो […]

रांची: नवंबर माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कर्मियों ने लगातार तीसरे दिन भी एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एचएमबीपी और एचएमटीपी के कर्मी सुबह 10 बजे एचइसी मुख्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन दोपहर बाद दो बजे तक चला. प्रदर्शन के दौरान सीएमडी आर मिश्र की गाड़ी जेएसइबी कार्यालय के सामने से गुजर रही थी. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने सीएमडी के गाड़ी पर पथराव किया. जिससे गाड़ी को क्षति पहुंची और शीशा टूट गया. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. इधर, प्रदर्शन के कारण एचइसी में कार्य प्रभावित हो रहा है. सूत्रों ने मानें तो महज 30 प्रतिशत ही कार्य हो रहा है.

कार्मिक निदेशक ने कैंटीन में ताला लगवाया : कार्मिक निदेशक एस बनर्जी ने गुरुवार को एचएमबीपी कैंटीन में ताला लगवा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्मिक निदेशक सुबह 9.45 बजे औचक निरीक्षण में एचएमबीपी कैंटीन पहुंचे. वहां आठ से 10 लोग कैंटीन में खाना और नाश्ता कर रहे थे. इस पर निदेशक ने कहा कि खाने का समय सुबह 10.30 बजे है, आप लोग काम करे. इसके बाद कैंटीन में ताला लगवा दिया. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर कार्मिक निदेशक ने कहा कि कर्मी काम के समय में कैंटीन में बेवजह समय व्यतीत करते हैं. इसलिए उन्होंने समय पर कैंटीन खोलने की बात कही है. कैंटीन में समय व्यतीत करने से उत्पादन प्रभावित होता है.

हटिया मजदूर यूनियन ने किया आंदोलन का समर्थन : हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री भवन ने कहा कि वेतन भुगतान में विलंब होने पर उग्र आंदोलन का यूनियन स्वागत करती है. मजदूरों में वेतन भुगतान पर अनिश्चितता तथा समय का पता नहीं होना आक्रोश का कारण बना है. प्रबंधन द्वारा यदि तिथि की घोषणा कर दी जाती तो यह नौबत नहीं आता.

दुकानदारों को प्रबंधन ने भेजा नोटिस : एचइसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में स्थित सेक्टर वन, सेक्टर-2, सेक्टर-3 एवं धुर्वा में आवंटित सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा है. प्रबंधन का कहना है कि अगर 30 दिनों के अंदर दुकानदार लाइसेंस शुल्क, जल शुल्क और संपूर्ण किराया बकाया जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

आंदोलन गलत रास्ते पर जा रहा : राणा
हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि वेतन के नाम पर छुटभैया नेता अपनी रोटी सेक रहे हैं. 24 दिसंबर को वेतन भुगतान की घोषणा के बाद नारेबाजी, प्रदर्शन और सीएमडी की गाड़ी पर पत्थरबाजी करना गलत है. इससे एचइसी को नुकसान होगा और उत्पादन प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि वेतन के नाम पर आंदोलन गलत रास्ते पर जा रहा है.

24 को वेतन भुगतान : कार्मिक निदेशक एस बनर्जी ने कहा कि वेतन भुगतान 24 दिसंबर को होगा. कर्मी बहकावे में नहीं आये और उत्पादन पर ध्यान थे. एचइसी की उन्नति से ही कर्मियों का उन्नति जुड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें