अमड़ापाड़ा : प्रखंड के जराकी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज किस्कू का जाली हस्ताक्षर कर भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख 75 हजार की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में पंचायत सचिव सहित तीन नामजद आरोपियों को महेशपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पंचायत सचिव अरुण रविदास, विचौलिया रामजी भगत और राम भगत को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताते चले कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ अमड़ापाड़ा कांड संख्या 65/13 भादवी की धारा 409, 406, 420, 467 एवं 468 के तहत पूर्व मुखिया मनोज किस्कू के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में श्री किस्कू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में तीनों आरोपियों द्वारा साजिश कर योजना मद की 1.75 लाख रुपये की निकासी फर्जी हस्ताक्षर से की है.