बगदाद: इराक में शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर आतंकवादियों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. सबसे भीषण हमला दूरा इलाके में हुआ. विस्फोट एक शिविर में हुआ जिसमें शिया समुदाय के धार्मिक स्थल कर्बला जा रहे श्रद्धालुओं को खाना-पानी वितरित किया जा रहा था.
इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल भी हो गए. मारे गए लोगों में मुहानद मोहम्मद नामक पत्रकार शामिल है. दूसरा आत्मघाती हमला बगदाद के दक्षिण में यूसीफिया इलाके में हुआ. इसमें 8 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए.पैगम्बर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत के लिए मनाए जाने वाले 40 दिनों के शोक के दौरान शिया समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कर्बला की ओर जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक हुसैन की शहादत कर्बला में हुई थी.
एक आत्मघाती हमलावर ने कल बगदाद के उत्तर में स्थित खालेस इलाके में शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर विस्फोट किया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. उधर, आतंकवादियों ने आज अबू गरेब इलाके में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी.