19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक के लिए 106 व इंटर के लिए 72 परीक्षा केंद्र

धनबाद: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2014 के परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई. परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होना है, इसके शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं सफल आयोजन के लिए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कई निर्देश दिये. निर्देशों के मुताबिक बीडीओ प्रखंड स्तरीय केंद्रों के लिए प्रखंड परीक्षा नियंत्रक होंगे एवं सीओ […]

धनबाद: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2014 के परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई. परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होना है, इसके शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं सफल आयोजन के लिए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कई निर्देश दिये.

निर्देशों के मुताबिक बीडीओ प्रखंड स्तरीय केंद्रों के लिए प्रखंड परीक्षा नियंत्रक होंगे एवं सीओ के समन्वय से परीक्षा केंद्रों कर उपस्कर, पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रिपोर्ट करेंगे. हर प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षक सह उड़नदस्ता पदाधिकारी होंगे. मैट्रिक के लिए कुल 106 परीक्षा केंद्र होंगे, जहां 106 स्कूलों के 37,448 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं इंटर के लिए 72 परीक्षा केंद्र होंगे, जहां 47 स्कूलों के 24,472 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि इंटर परीक्षा में कॉलेजों के स्टूडेंट्स होते हैं, इसलिए जिला मुख्यालय के निकटवर्ती केंद्र का चयन हुआ है.

वर्ष 2013 में हुई मैट्रिक परीक्षा में 38,420 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसके लिए 88 परीक्षा केंद्र बने थे. वहीं इंटर परीक्षा में 25,975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसके लिए 63 परीक्षा केंद्र बने थे. बैठक में एडीएम लॉ एन ऑर्डर बीपीएल दास, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीइओ धर्म देव राय, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें