हड़ताल के कारण समाहरणालय व प्रखंडों में विभागीय कार्य बाधित
गढ़वा : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई द्वारा 18 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल के तहत समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. हड़ताल के कारण समाहरणालय सहित विभिन्न प्रखंडों में विभागीय कार्य बाधित रहे.
संघ के जिलाध्यक्ष त्रिगुण स्वामी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित धरना में जिला भर के अनुसचिवीय कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष किये गये आंदोलन के क्रम में सरकार द्वारा कई मुद्दों पर समझौता किया गया था, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हुआ.
1991 से लेकर अबतक हुए वेतन पुनरीक्षण में अन्य वेतनमानों की तुलना में समरूपता नहीं की गयी. सरकार के इस निर्णय का विरोध लगातार जारी रहेगा.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, कृष्णा राउत, सुनील कुमार, जिला सचिव रघुवीर कौशिक , जाफर इमाम फारिकी, रवि रंजन, प्रवीर चौबे, योगेंद्र कुमार, इरफान हबीब, आलोक कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किये.
धरना में अन्य लोगों के अलावे श्लोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रेणु कुमारी, प्रोमिला कुमारी, अंकिता कुमारी, बिरजू चौधरी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, वीरेंद्र मांझी, मुरारी मिश्र, सुमंत कुमार सिंह, सुरेश, विनय कुमार, कलेंद्र प्रजापति आदि शामिल थे.