11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने झोंकी पूरी ताकत

चाईबासा : नरेंद्र मोदी की रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिये भाजपा की चाईबासा नगर कमेटी की भूमिका पर बुधवार को बाल मंडली में मंथन किया गया. नगर अध्यक्ष शुरु नंदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 दिसंबर से इसके लिये शहर भर में […]

चाईबासा : नरेंद्र मोदी की रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिये भाजपा की चाईबासा नगर कमेटी की भूमिका पर बुधवार को बाल मंडली में मंथन किया गया. नगर अध्यक्ष शुरु नंदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 दिसंबर से इसके लिये शहर भर में वाहन के जरिये प्रचार अभियान चलाया जायेगा.

इसके अलावा जन संपर्क यात्र कर पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे. इस दौरान लोगों को भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की विचारधारा से अवगत कराया जायेगा. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रांची मार्च करने का निर्णय लिया गया. बैठक संजय पांडे, अनूप सुलतानिया, गीता बालमुचू, बजरंग चिरानिया, रामानुज शर्मा, राजेन दोंगो, देवकुमार बनर्जी, सुखलाल कुंकल, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे.

जैंतगढ़ में सघन दौरा

विजय संकल्प रैली को सफल बनाने में भाजपाई पूरी तरह से जुट गये हैं. बुधवार को संयोजक मंडली अध्यक्ष सोमा कोड़ा, सह संयोजक साहू पुरती, प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रधान, महामंत्री गणोश प्रसाद आदि ने करजिया, आमजोड़ा, मालुका, पुर्णिया, पोखरिया, जलडिहा, नरसिंहपुर, बीनसाही, डेबरासाही, पट्टाजैंत तो जिला उपाध्यक्ष विपिन पुरती ने डांगुवापोसी, कलैया, पदापहाड़, पुरतोदिघा, कादाजामदा, उलीहातु, जामपानी का दौरा किया.

तांतनगर में जनसंपर्क

आगामी 29 दिसंबर को रांची में आयोजित भाजपा की रैली को लेकर तांतनगर प्रखंड भाजपा कमेटी की ओर से, कोकचो, दारा, कोयता, गंजिया, अंगरडीया व तेंतड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रैली में शामिल होने के लिए प्रखंड से टांगरपोखरिया के गौरी शंकर गोप को पहला कूपन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें