14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में किसान की गोली मार कर हत्या

संवाददाता. कटेया (गोपालगंज) अपराधियों ने बुधवार की शाम भगवानपुर मोड़ के पास बस में घुस कर एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने इलाज के लिए ले जा रहे एंबुलेंस को जमुनहा बाजार में अपने कब्जे […]

संवाददाता. कटेया (गोपालगंज)

अपराधियों ने बुधवार की शाम भगवानपुर मोड़ के पास बस में घुस कर एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने इलाज के लिए ले जा रहे एंबुलेंस को जमुनहा बाजार में अपने कब्जे में कर पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था और मीरगंज-पंचदेवरी मुख्य पथ पर जाम था. उधर, घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. जिले से बाहर निकलने वाले सभी प्रमुख मार्गो को सील कर दिया गया है. वाहन जांच तेज कर दी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के गुरियांव गांव के निवासी विक्रम सिंह गोपालगंज अपने काम को निबटा कर कटेया जा रही अपराजिता बस से घर लौट रहे थे. शाम 6:30 बजे जैसे ही बस झरही नदी पार कर भगवानपुर मोड़ पर पहुंची कि पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और बस को रोक कर एक युवक बस में हथियार लहराते हुए घुसा और विक्रम सिंह को तीन गोलियां मार दीं. इसके बाद बस से उतर कर भाग निकले. यात्री इस घटना से इतना खौफजदा थे कि वही उतर कर भागने लगे. चालक ने घायल विक्रम सिंह को लेकर कटेया अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. जैसे ही एंबुलेंस जमुनहा बाजार पहुंची कि वहां विक्रम सिंह ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें