22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार को संभाले रखती हैं महिलाएं

महिला सुरक्षा-एक चुनौती पर सेमिनार राजगीर (नालंदा). राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हील इंडिया के नेतृत्व में महिला सुरक्षा एक चुनौती नामक राज्यस्तरीय सेमिनार कार्यक्रम होटल डायमंड प्लाजा के सभागार में आयोजित हुआ. सेमिनार का उद्घाटन बीएमपी के एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या चारूवली खन्ना व […]

महिला सुरक्षा-एक चुनौती पर सेमिनार

राजगीर (नालंदा). राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हील इंडिया के नेतृत्व में महिला सुरक्षा एक चुनौती नामक राज्यस्तरीय सेमिनार कार्यक्रम होटल डायमंड प्लाजा के सभागार में आयोजित हुआ. सेमिनार का उद्घाटन बीएमपी के एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या चारूवली खन्ना व जदयू प्रदेश सचिव उपेंद्र कुमार विभूति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार के मुख्य विषय ‘महिला सुरक्षा-एक चुनौती’ पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी, जिसमें घरेलू हिंसा सहित अन्य समस्याओं पर मुख्य वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हील इंडिया की अध्यक्षा आभा कुमार ने कहा कि घरेलू कामकाज के साथ-साथ महिलाएं परिवार को समेटने का काम भी करती है. पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को अपनी चुनौती भरी संघर्षमय जीवन के वर्तमान परिवेश में इनकी समस्याएं उपेक्षित एवं दबी रह जाती है. इसलिए घरेलू हिंसा से जुड़ी समस्याओं को सेमिनार में उपस्थित सभी वर्ग की महिलाओं से जानकारी लेते हुए श्रीमती कुमार ने उन्हें जागरूक किया. जदयू प्रदेश सचिव उपेंद्र कुमार विभूति ने जगत जननी बताते हुए महिलाओं की पीड़ा को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद अंतिम महिला तक पहुंचाने का प्रयास होना चाहिए. उनमें जागरूकता होना चाहिए, तभी उनका सर्वागीण विकास संभव है. मंच संचालन नवसृजन परिवार के प्रदेश अध्यक्ष सुख नारायण गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद ने किया. सेमिनार में साफिया, अंसारी अख्तर, भाजपा नेत्री संयुक्ता कुमारी, मीरा कुमारी, सविता भटनागर, सुमन लाल सहित मंच जिला उपाध्यक्ष सुनील प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष गोपाल भदानी, परिवर्तन युवा क्लब सचिव रमेश कुमार पान, उमराव प्रसाद निर्मल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें