सूरी : यहां तारापीठ में एक दुकान से खरीदी गई मिलावटी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए. बीरभूम के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि सोमवार की रात दारमपुरहाट के महुला और कुतुबपुर गांव के लोग दो शवों की अंत्येष्टि करने के लिए श्मशान घाट गए थे. अंत्येष्टि के बाद इन लोगों ने तारापीठ में काली मंदिर के पास स्थित एक दुकान से शराब खरीद कर पी.
उनमें से कई लोग अगले दिन बीमार पड़ गए, जिनमें से चार लोगों की रामपुरहाट अस्पताल में मौत हो गई. सुधाकर ने बताया कि दो अन्य लोगों की वर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दुकान से शराब की कुछ बोतलें भी जब्त की गई हैं.