19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी ने टिकट दिया तो श्रीप्रकाश का सामना करने को तैयार:कलराज

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर से कांग्रेस के तीन बार के सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ सामना करने की कमर कसते हुये वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें कानपुर से लोकसभा चुनाव का मौका लड़ने का मौका दिया तो वह जायसवाल के खिलाफ मैदान […]

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर से कांग्रेस के तीन बार के सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ सामना करने की कमर कसते हुये वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें कानपुर से लोकसभा चुनाव का मौका लड़ने का मौका दिया तो वह जायसवाल के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार हैं.

इस बीच स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नेता और छह बार के विधायक सतीश महाना भी पूरी तरह से मैदान में उतरने को तैयार है और उनका कहना है कि पिछली बार के चुनाव में उन्होंने श्रीप्रकाश जायसवाल का डटकर मुकाबला किया था और मात्र कुछ वोटों से ही हार मिली थी. इस लिये कानपुर लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है अगर पार्टी हाईकमान ने उन्हें मौका दिया तो वह इस बार चुनाव में जायसवाल को चुनावी मैदान में हरा देने की ताकत रखते है.उधर भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी जो स्वयं लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार हैं वह कहते हैं कि पार्टी हाईकमान जिस भी प्रत्याशी को मैदान में उतारेगा वह उसे पूरा समर्थन करेंगे क्योकि उनका एक मात्र सपना नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे देखना है और इसलिये हम तो चाहते है कि मोदी कानपुर सीट से चुनाव लड़ें.

आज कानपुर आये कलराज मिश्र ने विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी जहां से तय करेगी वह चुनाव लड़ने के लिये तैयार है वैसे उनकी खास रुचि कानपुर से चुनाव लड़ने को लेकर हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार के पूरा देश भ्रष्टाचार से तंग है और वह कानपुर से जायसवाल से दो दो हाथ करने को पूरी तरह से तैयार है.

मिश्र को जब बताया गया कि कानपुर से भाजपा के विधायक सतीश महाना भी कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं इस पर उन्होंने कहा कि महाना हमारे मित्र है और उन्होंने स्वयं कानपुर से चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन अब कानपुर से चुनाव कौन लड़ेगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान जनवरी माह तक कर देगा.वैसे कलराज मिश्र के कानपुर से लड़ने की संभावना इसलिये दिखाई देती है क्योंकि कानपुर में ब्राम्हण मतदाता सबसे अधिक है और अभी तक कोई भी ब्राहमण उम्मीदवार किसी भी पार्टी से मैदान में नही है. इसी कारण प्रतिदिन कलराज मिश्र कानपुर में रहते है और एक एक भाजपा कार्यकर्ता के घर घर जाकर मिल रहे हैं और अपने और पार्टी के पक्ष में हवा बना रहे है.

कलराज से पूछा गया कि वह प्रदेश में भाजपा की लोकसभा चुनावों में कितनी सीटों की उम्मीद कर रहे है उन्हांने दावा किया कि अभी तो हमें उत्तर प्रदेश में 40 सीटों पर जीतने की उम्मीद है लेकिन अगर नरेन्द्र मोदी की हवा और लहर और तेज चल गयी तो यह आंकड़ा 58 तक पहुंच सकता है और केंद्र में फिर भाजपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.

उधर दूसरी ओर शहर से भाजपा के छह बार के विधायक सतीश महाना का कहना है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र से कभी भी चुनाव लड़ने का कोई आग्रह नही किया था, हां मैने अपने टिकट के लिये उनसे आशिर्वाद जरुर मांगा था. अब यह हाईकमान का अधिकार है कि वह किसे टिकट दें और उधर भाजपा शहर अध्यक्ष मैथानी का कहना है कि चुनाव कोई भी लड़े पार्टी उसको चुनाव लड़ाने के लिये पूरी तरह से तैयार है क्योंकि हमारा मिशन मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बैठाना है. वैसे पार्टी पहले ही पत्र लिखकर मोदी से अनुरोध कर चुकी है कि वह कानपुर से चुनाव लड़े क्योंकि आसपास की कम से कम छह सीटों पर मोदी का प्रभाव पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें