रालेगन सिद्धि : लोकसभा द्वारा लोकपाल विधेयक पारित किए जाने के कुछ ही समय बाद अन्ना हजारे ने आज अपना नौ दिवसीय अनशन समाप्त कर दिया. अनशन समाप्त करते हुए उन्होंने ‘स्वच्छ छवि’ वाले लोगों को मिलाकर ‘निगरानी संस्थाएं’ बनाने की भी घोषणा की, जो कानून को लागू किए जाने के तरीके पर नजर रखेंगे.
थोड़े कमजोर लेकिन लोकसभा द्वारा ऐतिहासिक विधेयक पारित किए जाने के कारण उत्साह से परिपूर्ण दिखाई दे रहे हजारे ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर शेष सभी दलों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. लेकिन उन्होंने जनलोकपाल आंदोलन में साथी रहे और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के उन लोगों की इशारों में आलोचना की, जिन्होंने नए विधेयक को ‘जोकपाल’ विधेयक बताया था.