रांची: नवंबर माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों ने मंगलवार को मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व एचएमटीपी, एचएमबीपी और एफएफपी प्लांट के अंदर कर्मियों ने हंगामा किया. कर्मचारी काम छोड़ सुबह 10 बजे जुलूस की शक्ल में धुर्वा गोल चक्कर के पास पहुंचे. उसके बाद प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एचइसी मुख्यालय पहुंचे. कर्मचारियों का कहना था कि भूखे पेट काम नहीं होगा, हमारी मांगें जायज हैं.
प्रदर्शन में सप्लाइ, ठेका, स्थायी और अस्थायी कर्मी शामिल थे. रामकुमार नायक ने कहा कि हर माह एचइसी में एक व सात तारीख को वेतन भुगतान होता है, लेकिन इस माह 17 तारीख तक नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है. वेतन भुगतान कब होगा, इस बाबत प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे रहा है. वेतन नहीं मिलने से कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. वहीं कर्मियों में आक्रोश के कारण उत्पादन प्रभावित रहा. श्री नायक ने कहा कि बुधवार को भी अगर वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो उत्पादन पूरी तरह से ठप कराया जायेगा. प्रदर्शन में समन्वय समिति के जान मोहम्मद, जीसी सुधांशु, दिलीप सिंह, योगेंद्र सिंह सहित दो हजार से अधिक कर्मी शामिल थे.
पैसा आने पर भुगतान
एचइसी के निदेशक वित्त एसके पटनायक ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के पास पैसा बकाया है. पैसा मिलने पर वेतन का भुगतान होगा.