10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के मर्म का संदेशवाहक बनें : बिशप

रांची: बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को क्रसमस गैदरिंग हुई. इसमें मोडरेटर, बिशप नेलसन लकड़ा ने कहा कि अपने जीवन और परिवार में यीशु के जन्म के लिए उचित माहौल तैयार करें. क्रिसमस के मर्म का संदेशवाहक बनें. इस मौके परछात्राओंने क्रिसमस गीत गये. यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन भी […]

रांची: बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को क्रसमस गैदरिंग हुई. इसमें मोडरेटर, बिशप नेलसन लकड़ा ने कहा कि अपने जीवन और परिवार में यीशु के जन्म के लिए उचित माहौल तैयार करें. क्रिसमस के मर्म का संदेशवाहक बनें.

इस मौके परछात्राओंने क्रिसमस गीत गये. यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन भी किया गया. कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाली छात्रओं में निशि कंडुलना आदि शामिल थीं. कार्यक्रम में बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप याकूब सोरेंग, आशा बागे, हन्ना मिंज, शीला लकड़ा, एलियाजर तोपनो मौजूद थे.

क्रिसमस मेले की शाम रही नृत्य के नामक्रिसमस मेला ‘क्रिसमस फियेस्टा’ में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ी. कपड़े, डेकोरेशन आइटम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, हैंडीक्राफ्ट, लजीज व्यंजन आदि के स्टॉल आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे. बच्चों ने भी फेरी व्हील, मेरी गो राऊंड, ड्रैगन राइड व अन्य झूलों का भरपूर आनंद लिया. व्यंजनों में हैम व टर्की बर्ड की खासी बिक्री दिखी. एगAेस किंडो को फेस ऑफ द क्राउड, एनसेलेम कुजूर व प्रतिभा को बेस्ट कपल व हर्ष प्रेम व डालू को क्यूटेस्ट बेबी चुना गया.

मेले की शाम डांस पर्फोमेंस के नाम रही. मैंगो ग्रुप, मैडी जू व संडे स्कूल पत्थलकुदवा के बच्चों ने आकर्षक नृत्य पेश किया. आकर्षण बैंड की प्रस्तुति भी लोगों को काफी भायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें