– पुलिस का दावा, एक नक्सली को गोली लगी
– बंदगांव के पास पुल में लगाया था बम, पुलिस से मुठभेड़
बंदागांव : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाने से महज छह किमी दूर बिंदा गांव में पीएलएफआइ की बंद के दौरान पुलिस की पीएलएफआइ उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी. पुलिस का दावा है कि इस दौरान एक उग्रवादी को गोली लगी है. उग्रवादियों ने बंदगांव के पास बिंदा गांव में एक पुल के नीचे लैंड माइसंस लगा कर वहां से गुजरनेवाली बस को उड़ाने की तैयारी की थी, तभी पुलिस और सीआरपीएफ टीम वहां पहुंच गयी.
मुठभेड़ के बाद 15 किलो का केन बम और एक पिस्टल के साथ तार, बैटरी व दो जिंदा गोलियां पुलिस ने बरामद की है. उग्रवादियों के बंद को देखते हुए सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बिंदा पुलिया के नीचे 15 किलो ग्राम का केन बम बरामद किया. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
दोनों ओर से सैकड़ों चक्र गोलियां चली. घटना दिन के साढ़े 11 बजे की है. फायरिंग शुरू होने की सूचना पर बंदगांव से सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट दीपक कुमार के नेतृत्व में जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मोरचा संभाला. पुलिस का दावा है कि एक उग्रवादी को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. दस्ते के लोग उसे उठा कर जंगल की ओर भाग गये हैं.
घटना की थी आशंका : डीएसपी
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को आशंका थी कि उग्रवादी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.