10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अपहरण के मामले में एक गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने शिक्षक के अपहरण में शामिल एक गिरोह का परदाफाश किया है. गिरोह का एक सदस्य सत्यनारायण सिंह उर्फ सतन हथियार के साथ पकड़ा गया है. पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी सत्यनारायण सिंह ने छह दिसंबर को मनातू थाना क्षेत्र के सरगुजा राजकीय उत्क्रमित […]

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने शिक्षक के अपहरण में शामिल एक गिरोह का परदाफाश किया है. गिरोह का एक सदस्य सत्यनारायण सिंह उर्फ सतन हथियार के साथ पकड़ा गया है.

पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी सत्यनारायण सिंह ने छह दिसंबर को मनातू थाना क्षेत्र के सरगुजा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीलकधारी उरांव व उसी विद्यालय के पारा शिक्षक गिरेंद्र कुमार सिंह का अपहरण किया था. बाद में दोनों सात दिसंबर को मुक्त हुए थे. सत्यनारायण के पास से पुलिस ने दो बंदूक, एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, शिक्षक से लूटी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किया है.

टीपीसी के नाम पर किया गया था अपहरण : पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने बताया कि शिक्षक का अपहरण टीपीसी के नाम पर किया गया था. उस समय अपराधियों ने खुद को उग्रवादी संगठन टीपीसी का सदस्य बताया था. पांच लोगों ने मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.

डीएसपी ने बताया कि सत्यनारायण ने गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उद्भेदन में पुलिस अवर निरीक्षक रमेश चौधरी की भूमिका अहम रही. डीएसपी ने बताया कि इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कार देने की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें