10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल लोक शिक्षा केंद्र में वोकेशनल कोर्स शुरू

देवघर: सोमवार को बंपास टाउन में मॉडल लोक शिक्षा केंद्र में वोकेशनल कोर्स के तहत ब्युटीशियन का कोर्स प्रारंभ हुआ. अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी इंद्र भूषण सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान साक्षरता पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. उदघाटनकर्ता ने कहा कि महिलाओं में साक्षरता का […]

देवघर: सोमवार को बंपास टाउन में मॉडल लोक शिक्षा केंद्र में वोकेशनल कोर्स के तहत ब्युटीशियन का कोर्स प्रारंभ हुआ. अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी इंद्र भूषण सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया.

कार्यक्रम के दौरान साक्षरता पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. उदघाटनकर्ता ने कहा कि महिलाओं में साक्षरता का विशेष महत्व है. बावजूद आज समाज में महिलाओं की साक्षरता दर काफी कम है. महिलाओं के साक्षर होने से सामाजिक विकास की गतिविधियों के संचालन में मदद मिलती है. महिलाओं में साक्षरता दर कम होने की वजह से स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, कौशल विकास तथा महिला सशक्तिकरण नीतिगत प्रयास अपेक्षा के अनुरूप प्रभावी नहीं हो पाता है.

इसलिए सामाजिक विकास के लिए महिला वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है. उन्होंने साक्षर भारत के विभिन्न पहलुओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवेश रंजन, मॉडल लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक राकेश रंजन सहाय, प्रिंसी, पूजा, साक्षी, नेहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें