नवादा : जिले के प्रधान डाक घर में काम करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. डाक घर परिसर में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से ग्राहकों को शौच करने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है.
डाकघर में प्रतिदिन रजिस्ट्री, मनीऑर्डर, स्पीड पोस्ट, पोस्टल ऑर्डर की खरीदारी करने सहित अन्य कार्यो के लिए जिले भर से विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा रेलवे, एसएससी सहित अन्य विभाग से बहाली निकलने पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. बावजूद विभाग द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है.
डाकघर में आने वाले ग्राहकों को कार्यालय के आसपास शौच त्याग करना पड़ता है. इस कारण कार्यालय के आस-पास स्थित घरों में रहने वाली महिलाओं को भी छत पर खड़े होने में परेशानी होती है.
शौच करने के दौरान कभी-कभी कार्यालय के आस-पास के घर वालों की नजर पड़ने पर ग्राहकों के साथ नोंक-झोंक भी होते रहती है. बावजूद शौचालय की व्यवस्था करने के लिए विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.