हिरणपुर : हिरणपुर प्रखंड के रामाकुड़ा डेम के निकट सोमवार को बम विस्फोट हुआ. इससे ग्रामीणों में दहशत है. वहीं बम विस्फोट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और आधा दर्जन देशी जिंदा बम को बरामद किया. गांव के कुछ बच्चे डेम में मछली मारने गये थे. इसी दौरान उनकी नजर एक थैली पर पड़ी.
जब बच्चों ने थैला खोला तो उसमें देशी बम देखा. मामले की सूचना बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी गयी. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची और देशी जिंदा बम को बरामद किया. ग्रामीणों के मुताबिक तीन चार बम भी फटे जिसके कारण लोगों में दहशत है.