इचाक : 14-15 की संख्या में हाथियों ने रविवार रात प्रखंड के फूफंदी गांव के मूर्तिया टोला में धावा बोल चार घरों को तोड़ दिया. घर में रखे अनाज तथा खलिहान में मले हुए धान को खा गया.
हाथियों ने चारो मांझी, किशोरी रजक, संतोष रजक एवं जगदीश मांझी के घरों तोड़ कर घर में रखे चावल, मकई को खा गये. चावल के ड्राम में 10 हजार रुपये नकद रखा हुआ था उसे भी हाथी निगल गये.
हाथियों ने मड़पा टोला में मेघलाल महतो, अनिल मेहता, अमदेव मेहता, बालकिशोर मेहता के खलिहान में मल कर रखे धान (करीब 30 बोरा) को भी खा लिया. खबर पाकर जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता, जिप सदस्य उमेश मेहता गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले.
चारों लोगों को 50-50 किलो चावल दिया. डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, दयानंद प्रसाद, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बसंत मेहता आदि ने गांव का दौरा किया. उचित मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की. बटेश्वर मेहता ने डीएफओ, बीडीओ व जिला के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की.