देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि संसद में रखे गये लोकपाल विधेयक को उसी स्वरुप में राज्य में लागू कर दिया जायेगा.बहुगुणा का यह बयान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा कल यहां एक रैली के दौरान प्रदेश की पूर्ववर्ती भुवन चंद्र खंडूरी सरकार के कार्यकाल में विधानसभा द्वारा पारित लोकायुक्त को लागू न किये जाने की बाबत पूछे गये एक सवाल के जबाव में आया है.
मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बगैर कहा था कि कांग्रेस के एक नेताजी ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस करके भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये लोकपाल विधेयक को पारित करने की जोरदार पैरवी की. लेकिन खंडूरी सरकार द्वारा लाये गये लोकायुक्त को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद भी प्रदेश में लागू क्यों नहीं किया जा रहा.मोदी के सवाल पर प्रतिक्रिया देने के लिये बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में बहुगुणा ने इस बात को साफ कर दिया कि पिछली सरकार द्वारा लाये गये लोकायुक्त कानून को प्रदेश में लागू नहीं किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा कि जो लोकपाल विधेयक संप्रग सरकार द्वारा संसद में रखा गया है उसे अन्ना हजारे और भाजपा का भी समर्थन है, इसलिये इसे उत्तराखंड में लागू कर दिया जायेगा.