सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोकर गांव के समीप बारातियों को ले जा रही एक बस के असंतुलित होकर आज सुबह पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस दुघर्टना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है. सासाराम नगर थाना अंतर्गत धावां गांव बारातियों को ले जा रही उक्त बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से उसका चालक फरार है. बस को जब्त कर लिया गया है.