यरुसलम : लेबनान की ओर से रविवार को की गई गोलीबारी में एक इस्राइली सैनिक की मौत हो गई.इस्राइली सेना ने आज एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है.
इसमें कहा गया है कि इस्राइल-लेबनान सीमा पर रोश हनिकरा के निकट वाहन चला रहे आईडीएफ सैनिक को गोली मारी गई. इसके साथ ही इसमें बताया गया कि घटना स्थल पर सैनिक का उपचार किया गया और फिर बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे दम तोड़ दिया.