17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

भागलपुर: झौवा कोठी में मेडिकल के छात्रों को बंधक बना कर पीटने व बाइक तोड़ने के मामले में घायल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र रौशन सिंह (कल्याणपुर, पताही, मोतिहारी) ने बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में फूचो मंडल, नाइट गार्ड व 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज […]

भागलपुर: झौवा कोठी में मेडिकल के छात्रों को बंधक बना कर पीटने व बाइक तोड़ने के मामले में घायल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र रौशन सिंह (कल्याणपुर, पताही, मोतिहारी) ने बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में फूचो मंडल, नाइट गार्ड व 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि रौशन अपने दो अन्य साथी रवि रौशन, रणधीर झा के साथ रात में करीब पौने नौ बजे घूमने निकले थे. इस बीच बाइक सवार तीन लोग अकारण तीनों छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. रौशन सिंह को मारते हुए झौवा कोठी गली में गये. वहां से रवि को रौशन ने फोन कर बुलाया तो उसे भी बस्तीवाले मारने लगे. रणधीर किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. छात्रों के सूचना पर पहुंचे सीनियर छात्र के साथ भी बस्तीवासियों ने लाठी-डंडा से मारपीट किया. छात्रों की 15 बाइक को तोड़ दिया. मारपीट में रौशन सिंह का मोबाइल भी बस्तीवासियों ने ले लिया. बरारी पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

दूसरे पक्ष से दर्ज नहीं करायी गयी प्राथमिकी . मारपीट में बस्ती के कुछ लोगों को भी चोट लगी है. सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से थाने में किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. घायल भी चोरी छिपे जहां-तहां इलाज करा रहे हैं. पुलिस आरोपित लोगों की पहचान करने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें