कोलकाता : शादी का वादा करके प्रेमिका के साथ लगातार यौन संबंध बनाने के आरोप में एक युवक को न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम युसुफ आगा (27) बताया गया है. वह एलियट रोड का रहनेवाला है. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी प्रेमी को शनिवार रात पार्क स्ट्रीट इलाके से दबोचा गया.
22 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में न्यू मार्केट थाने की पुलिस को बताया कि वह पेशे से एक वकील है. काम के सिलसिले में दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात युसुफ के साथ हुई थी. वह एक इवेंट आयोजक कंपनी में कानूनी सलाहकार के एक पद का कर्मचारी है. युसुफ से मुलाकात के बाद उसके साथ उसका रिश्ता नजदीकी होता गया, जिसके बाद दोनों प्यार करने लगे.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले युसुफ ने जल्द ही शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाये. इसके बाद अक्सर वह उसके साथ यौन संबंध बनाने लगा, लेकिन गत जून महीने में विवाह से इनकार कर दिया. जिसके बाद 22 जून को उसने न्यू मार्केट थाने में युसुफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी. इसी बीच उसने विवाह के लिए हामी भर दी, लेकिन फिर से शारीरिक संबंध बना कर दोबारा विवाह से मुकर गया. बार-बार शादी की बात करने के बावजूद जब वह नहीं माना तो शनिवार रात को लड़की ने फिर से न्यू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को पार्क स्ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.