10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तियों में पानी-बिजली देगी टाटा स्टील

जमशेदपुर: टाटा स्टील बस्तियों को पानी-बिजली देगी. कंपनी केंद्रीय बस्ती विकास समिति की याचिका पर हाई कोर्ट के फैसले के आलोक में यह काम करेगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संबंध में कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन और डिप्टी वीपी सीएस सुनील भास्करन से बात की है. श्री दास ने भालुबासा किशोर संघ […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील बस्तियों को पानी-बिजली देगी. कंपनी केंद्रीय बस्ती विकास समिति की याचिका पर हाई कोर्ट के फैसले के आलोक में यह काम करेगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संबंध में कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन और डिप्टी वीपी सीएस सुनील भास्करन से बात की है. श्री दास ने भालुबासा किशोर संघ में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र और प्रवक्ता कुलवंत सिंह बंटी भी मौजूद थे. श्री दास ने बताया कि टाटा स्टील ने जहां पाइपलाइन बिछ चुकी है, वहां तत्काल जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया है. इसके तहत निर्मल नगर, ह्यूम पाइप, रुइया पहाड़, रघुवर नगर, श्याम नगर, बागुन नगर, भक्ति नगर, कंचन नगर तथा आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति की जायेगी.

सबलीज पर दें बस्तियों के मकान
श्री दास ने कहा कि टाटा स्टील ने जिस तरह सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, भालुबासा, सीतारामडेरा में लोगों को सब लीज में मकान दिये हैं, उसी तरह 86 बस्तियों के लोगों को भी सब लीज किया जाय. उन्होंने कहा कि वे विधान सभा में यह मुद्दा उठायेंगे.

सभी सड़कें बनाने पर रजामंदी : टाटा स्टील ने सभी सड़कें बनाने पर रजामंदी दे दी है. कंपनी ने कहा है कि 2014 तक सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा तथा फरवरी 2014 तक सभी सड़कें बन जायेंगी. श्री दास की मांग पर ही गोलमुरी बाजार, सीतारामडेरा, लिट्टी चौक समेत अन्य सड़कें बन भी चुकी हैं.

सड़कों पर लाइट पोस्ट लगेंगे
श्री दास ने बताया कि टाटा स्टील स्ट्रीट लाइटें लगाने को भी तैयार हो गयी है. केबुल एरिया, इंदिरा नगर, फौजा बगान, मिल्स एंड गोडाउन एरिया, टीचर्स कॉलोनी, पटेल नगर में तेजी से लाइटें लगायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें