कोलकाता: महानगर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने लंदन आइ की भांति यहां ‘कोलकाता आई’ बनाने की योजना बनायी है. पहले यहां जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य सरकार हावड़ा में कोलकाता आइ का निर्माण करने की योजना बना रही थी, लेकिन जमीन की समस्या अब दूर हो गयी है. राज्य सरकार ने कोलकाता स्थित मिलेनियम पार्क में कोलकाता आइ बनाने का फैसला किया है और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से नये सिरे से एक बार फिर प्रस्ताव पेश किया जायेगा.
30 वर्षो के लिए लीज पर जमीन
कोलकाता आइ बनाने के लिए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने सशर्त राज्य सरकार को जमीन देने का फैसला किया है. केपीटी द्वारा राज्य को 30 वर्षो की लीज पर जमीन दी जायेगी और लीज के शुल्क के साथ ही इससे होनेवाले लाभ में भी केपीटी का हिस्सा होगा.
इस संबंध में राज्य के शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना पर कम से कम 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत इसका विकास करने की योजना बनायी है और कुल लागत का करीब 20 फीसदी (100 करोड़ रुपये) राज्य सरकार देगी. योजना की मंजूरी देने के बाद इसका निर्माण कार्य दो वर्ष के अंदर पूरा करना होगा. इस योजना को वित्त विभाग ने भी मंजूरी दे दी है, अब बहुत जल्द कोलकाता आई बनाने के लिए कंपनियों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
250 फीट ऊंचाई से दिखेगा नजरा
मिलेनियम पार्क में 80 मीटर अर्धव्यास वाले कोलकाता आइ का निर्माण होगा. इसकी ऊंचाई 250 फीट यानी 25 मंजिली इमारत जितनी होगी. इसमें 25 कैप्सुल बॉक्स बनाये जायेंगे, जिससे लोग इस विशालकाय झूले ‘ कोलकाता आइ ’ में बैठ कर शहर का नजारा देख सकेंगे.