रांची: श्री राणी सती सेवा समिति की ओर से नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण कैलिपर शिविर 03 जनवरी से हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में शुरू हो रहा है. यह शिविर पांच जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान नि:शक्तों को कैलिपर वितरित किये जायेंगे. इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक कुशल थरड ने पत्रकारों को बताया कि शिविर में 300 नि:शक्तों को कैलिपर्स देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 125 लोगों ने पंजीयन करा लिया है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के प्रशिक्षित चिकित्सकों के दल के द्वारा जांच की जायेगी. इसमें मारवाड़ी फाउंडेशन सिलीगुड़ी के डॉ आनंद सिंह व डॉ दीपक सिंह आ रहे हैं. तीन जनवरी को प्रात: नौ बजे से निबंधन आरंभ कर नि:शक्तों की जांच की जायेगी. चार जनवरी को मारवाड़ी भवन प्रांगण में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शिविर का समापन पांच जनवरी को होगा. श्री थरड ने बताया कि इस शिविर को लेकर गांव स्तर पर भी प्रचार कार्य शुरू कर दिया गया है. हैंडबिल का भी वितरण किया जा रहा है. शिविर के दौरान दूर-दराज से आये लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में नीरज बंका, राजेश बुधिया, कमल खेतावत, अंकुर डागा, किशन मोदी व अन्य उपस्थित थे.