14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बताकर महिला को मार डाला

मृतका के बहु ने लगाया आरोप बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा चिकनियां पंचायत के मंझडीहा, पोखरिया गांव में ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर एक महिला को पीट-पीट कर मार डाला. मृतका की पतोहु बिलासी देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि उसकी सास लालमुनी देवी (50 वर्ष) को गांव के प्रधान लोबिन […]

मृतका के बहु ने लगाया आरोप

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा चिकनियां पंचायत के मंझडीहा, पोखरिया गांव में ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर एक महिला को पीट-पीट कर मार डाला. मृतका की पतोहु बिलासी देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि उसकी सास लालमुनी देवी (50 वर्ष) को गांव के प्रधान लोबिन राय, गुही राय, रोहित राय, मदन राय, कारू राय, फूदन राय, लुखो देवी, हिम्मत राय, सनाथ राय, जितेंद्र राय, नेमानी राय, हरानी देवी व दिनेश्वर यादव ने एकजुट होकर घर से बाहर निकाला. इसके बाद लाठी, डंडा व लात घूंसे से उसकी सास को जान से मार दिया.

महिला के मरने के बाद उसे एक बोरे में डाल कर लाश को कहीं गायब कर दिया है. मृतक महिला के पीड़ित परिवार को भी जान मारने की धमकी दी गयी. परिजनों ने जान बचाने व न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगायी है. सभी आरोपित पर डायन उत्पीड़न, हत्या आदि का प्राथमिकी दर्ज किया गया. पुलिस सभी आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़ कर भाग गया है. पुलिस मृतक महिला के लाश की खोजबीन में लगी है.

क्या है मामला : मंझडीहा पोखरिया गांव के कुछ घरों में बच्चे हमेशा बीमार रहा करते थे. इस कारण ग्रामीणों ने लालमुनी देवी पर डायन का आरोप लगाया. कहा इसी के कारण गांव के बच्चे हमेशा बीमार रहता है. बिलासी देवी व माला देवी ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2012 में गांव वालों के दबाव में आकर 3500 रुपये का जुर्माना आरोपी नेमानी राय को दिया था.

तब जाकर गांव के चापानल व कुएं से पानी लेने दिया गया. ग्रामीण उस परिवार को पानी नहीं लेने देता था. महिला के दो पुत्र प्रकाश राय व सोलटेश राय बेंगलुरु में मजदूरी करता है.

रामगढ़ में परिवार नियोजन शिविर आयोजित : दुमका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में शनिवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 22 महिलाओं का बंध्याकरण व एक पुरुष नसबंदी तथा दो महिलाओं को कॉपर टी लगाया गया. शिविर में डॉ आनंद मोहन सोरेन ने ऑपरेशन का कार्य किया, जबकि एनेथेसिया देने का कार्य डॉ अभय कुमार यादव कर रहे थे.

डॉ आनंद मोहन सोरेन की मदद के लिए डॉ अर्चना मिश्र डॉ सावित्री कुजूर तथा एएनएम प्रेमलता टुडू, सरोजनी मुमरू, रेणू कुमारी,आभा कुमारी तथा प्रमिला हांसदा मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें