हरनाटांड़, बगहाःनौरंगिया थाने के बनकटवा गांव में शनिवार को अवैध ढंग से बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी करने गये कनीय अभियंता अवधेश कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. उन्हें करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में ट्रांसफॉर्मर नहीं है. इसके लिए कई बार अधिकारियों से निवेदन किया गया. यहां तक की सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने भी ट्रांसफॉर्मर की अनुशंसा कर दी है. फिर भी विभाग की उदासीनता की वजह से ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. बिजली के लिए उपभोक्ता परेशान हैं और कनीय अभियंता बिल वसूली के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बनकटवा गांव में बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 2009 में एक ट्रांसफॉर्मर लगा. गांव में एपीएल के भी कई उपभोक्ता हैं. उन्हें भी बिजली नहीं मिल रही है. कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने जबरन रोक कर रखने की पुष्टि करते हुए बताया, गांव में 100 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्राक्कलन बना कर वर्ष 2012 में ही भेजा गया था. लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर आया नहीं है. इसलिए ग्रामीणों ने रोक कर रखा. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे नौरंगिया थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो व लौकरिया थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी के प्रयास से आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगवाने के आश्वासन के बाद जेइ को मुक्त कर दिया गया.