दिल्ली के ढाबे में काम करता था देवकी
जमुआ : जमुआ थाना इलाके के भूपतडीह में एक 18 चक्का ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक थाना इलाके के नावाडीह निवासी रूपलाल तुरी का 18 वर्षीय पुत्र देवकी तुरी है.
इस संदर्भ में रूपलाल ने बताया कि उसका पुत्र देवकी दिल्ली के एक ढाबे में खाना बनाने का काम करता था. रविवार को घर में पूजा रहने के कारण वह शुक्रवार की सुबह दिल्ली से लौटा था. शनिवार को देवकी पूजा का सामान लाने साइकिल से भूपतडीह जा रहा था.
इस बीच गिरिडीह से जमुआ की ओर तेज रफ्तार से आ रहे 18 चक्का ट्रक ने देवकी को धक्का मार दिया. दुर्घटना में देवकी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान अपने निजी वाहन से जा रहे आजसू नेता प्रदीप हाजरा की नजर घायल पर पड़ी. उसने देवकी को जमुआ अस्पताल में भरती कराया.
चिकित्सकों ने देवकी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया हालांकि चालक भागने में सफल रहा है. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया है जबकि मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है.