नयी दिल्लीः केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब देते हुये कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हम आम आदमी पार्टी को बाहर से स्पॉट दे रहे हैं. आप वाले जो काम करना चाहते हैं करें उन्हें हमसे पूछने की जरूरत नहीं. हम चाहते है आप वाले अपने वादे पूरे करें.
केजरीवाल प्रशासनकि फैसले खुद ले सकते है. आम आदमी पार्टी वाले जिम्मेदारी से बच रहे है. हम चाहते है वो दिल्ली की जनता को गुमराह ना करें. कई ऐसे बीते उनकी पत्र में लिखी गयी है जिसपर सरकार पहले से काम कर रही है. केजरीवाल की पार्टी ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि हम छह महीने में अपने सारे वादे पूरे कर देंगे. नियम के मुताबिक छह महीने तक तो अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं आयेगा.