बेंगलूर: केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आज यहां कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की है क्योंकि उस दल ने ‘‘स्वच्छ और भ्रष्टाचार.मुक्त’’ सरकार देने का वायदा किया है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आप सत्ता में आना चाहती है और स्वच्छ सरकार देना चाहती है. कांग्रेस ने ऐसे किसी दल को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है जो स्वच्छ और भ्रष्टाचार.मुक्त सरकार देने की बात करता हो.’’उल्लेखनीय है कि अरविन्द केजरीवाल नीत आप को दिल्ली विधानसभा चुनावों में चौंकाने वाली कामयाबी मिली वहीं कांग्रेस को सिर्फ आठ सीटें मिल सकीं.