नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील शांति भूषण के नाम से छपे लेख को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भूषण छपे लेख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने दावा किया है कि लेख उनकी नहीं है. लेख एक अंग्रेजी अखबार में छपी थी.
अखबार ने भूषण से मांफी मांग लिया है, अखबार की ओर से कहा गया है कि उसे यह लेख ईमेल के जरिए भेजा गया था. अखबार ने कहा कि वह भी ईमेल भेजने वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत करेगा और लेख भेजनेवाले तक पहुंचने का प्रयास करेगा.
इधर प्रशांत भूषण ने कहा कि लेख के जरिए उनके खिलाफ साजिश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है. प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर फंसाने के लिए साजिश किया जा रहा है और उनके नाम से आर्टिकल छापा गया है जबकि उन्होंने कोई भी लेख लिखा ही नहीं है.