13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लेड मार व्यवसायी का 40 हजार उड़ाया

मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित पीएनबी में शुक्रवार को राजकोट के व्यवसायी के खाते में पैसा जमा कराने आये मणि अलंकार ज्वेलर्स के स्टाफ से बदमाशों ने ब्लेड मार कर 40 हजार रुपये उड़ा लिये. संयोग से झोला में रखे एक लाख 60 हजार रुपये बच गये. सूचना मिलने नगर थाने के दारोगा मनोरंजन कुमार […]

मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित पीएनबी में शुक्रवार को राजकोट के व्यवसायी के खाते में पैसा जमा कराने आये मणि अलंकार ज्वेलर्स के स्टाफ से बदमाशों ने ब्लेड मार कर 40 हजार रुपये उड़ा लिये. संयोग से झोला में रखे एक लाख 60 हजार रुपये बच गये. सूचना मिलने नगर थाने के दारोगा मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया है. देर शाम तक व्यवसायी की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.

जानकारी के अनुसार, सूर्यमणि का छाता बाजार के पास मणि अलंकार नाम से सोने-चांदी की दुकान है. दुकान में गायघाट थाना के हसना गांव निवासी राकेश कुमार कई माह से काम करता है. शुक्रवार को 12 बजे उनका स्टाफ राकेश बैगनी रंग के झोले में दो लाख रुपये रख कर जवाहर लाल रोड स्थित पीएनबी के मुख्य ब्रांच में राजकोट के एक व्यवसायी के खाते में जमा करने आया था. वह बैंक के काउंटर नंबर पांच पर खड़ा हो गया. इसी बीच क्लर्क ने उसे पैन नंबर चेक कराने को कहा. वह झोला उठा कर पैन चेक करा कर आया. इसी बीच ब्लेड मार कर झोले से बदमाशों ने 40 हजार रुपये गायब कर दिया. वह काउंटर पर जब रुपये निकाल रहा था, तभी झोला कटा देख उसका माथा ठनका. उसके झोले में मात्र एक लाख 60 हजार रुपये ही थे.

उसने फौरन क्लर्क को सूचना दी व मालिक सूर्यमणि को फोन किया. सूचना मिलते ही मैनेजर नीरज कुमार व दारोगा मनोरंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू किया. फुटेज देखने के बाद पुलिस ने एक युवक को चिह्न्ति किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें