18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षुब्धों का दूर हुआ गिला-शिकवा

मुजफ्फरपुर: जिला जदयू के विक्षुब्धों का गिला-शिकवा दूर हो गया है. अब ये लोग संकल्प रैली की तैयारी में जुट गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इन लोगों की बात को गंभीरता से सुना और उसके बाद संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीएम ने सभी से संकल्प रैली की तैयारी में जुट जाने […]

मुजफ्फरपुर: जिला जदयू के विक्षुब्धों का गिला-शिकवा दूर हो गया है. अब ये लोग संकल्प रैली की तैयारी में जुट गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इन लोगों की बात को गंभीरता से सुना और उसके बाद संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीएम ने सभी से संकल्प रैली की तैयारी में जुट जाने को कहा है. इससे पहले सोलह दिसंबर को जदयू की बैठक होगी, जिसमें सभी पार्टी पदाधिकारी जुटेंगे. बैठक की जिम्मेदारी विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को दी गयी है.

सूत्रों के मुताबिक, जदयू के विक्षुब्ध नेताओं को मुख्यमंत्री आवास से फोन आया और इन्हें मिलने के लिए बुलाया गया. इसके बाद 11 नेताओं की टीम शुक्रवार को सीएम आवास पहुंची. इन लोगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात से पहले लगभग तीन घंटे इंतजार करना पड़ा, क्योंकि इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हैदराबाद से वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पटना पहुंचे थे. इसके बाद इन लोगों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री ने इन लोगों की बातों को ध्यान से सुना और कहा, हमें इसके बारे में सही जानकारी नहीं थी. आप लोगों से जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री को शहर में हुई उस बैठक के बारे में भी जानकारी दी गयी, जिसमें संगठन के पुराने नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस पर सीएम ने आश्चर्य जताया और कहा, ये कैसे हो गया. बैठक में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा, इतनी बातें हो गयीं. आप से तो लगातार मुलाकात होती है, लेकिन आपने इसका जिक्र नहीं किया. इस पर विक्षुब्धों ने कहा, हमने आपसे मिलने के लिए तमाम प्रयास किया. आपके कार्यालय में कई बार फैक्स किया. इस पर सीएम ने कहा, अब आप लोगों की समस्याओं को हम खुद देखेंगे. सब ठीक होगा, जो गड़बड़ियां हैं. उन्हें भी हम दूर करेंगे.

मुख्यमंत्री ने देवेश चंद्र ठाकुर को निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर में संकल्प रैली के पहले संगठन की बैठक करें. ये बैठक 16 दिसंबर को होगी, जिसमें पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे. इसमें संकल्प रैली की तैयारी को लेकर संयुक्त रणनीति बनेगी.

विक्षुब्ध नेता मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन से खुस हैं. बताया जाता है, पटना से लौटने के क्रम में ही इन लोगों ने संकल्प रैली में अधिक से अधिक भीड़ कैसे जुटायी जाये इसकी रणनीति तय की. साथ ही अपने सभी साथियों को जोर-शोर से रैली की तैयारी में

जुट जाने को कहा है. हालांकि मुख्यमंत्री से क्या बात हुई, इस पर बताने से इन लोगों ने इनकार किया, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने संगठन के अलावा मुजफ्फरपुर शहर की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें ठीक करने की बात कही है.

विक्षुब्ध नेताओं ने अपनी उपेक्षा को लेकर दो बैठकें की थी. पहली बैठक में कुछ नेता जुटे थे, जबकि दूसरी बैठक में दर्जनों नेताओं व उनके समर्थकों ने भाग लिया था. इसी में पूरे मामले से सीएम को अवगत कराने का निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें