मुजफ्फरपुर: वर्ष 2013-14 में धान खरीदारी को लेकर जिले में 16 क्रय केंद्र बनाये गये. प्रत्येक क्रय केंद्र पर एक प्रभारी की नियुक्ति हो चुकी है. इनके सहयोग में प्रत्येक क्रय केंद्र पर एक सुपरवाइजर, एक एसएफसी का कार्यपालक व सहायक को नियुक्त किया गया है. किसी भी सूरत में बिचौलियों से धान नहीं लेना है. धान किसानों व पैक्सों के माध्यम से ही खरीदा जायेगा.
उक्त निर्णय शुक्रवार को वर्ष 2013-14 में धान खरीदारी को लेकर एडीएम (आपदा) भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि धान के लिए बोरा की कमी नहीं है, एसएफसी इसे उपलब्ध करायेगा. वहीं, धान की कीमत 1310 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. क्रय केंद्र पर एसएफसी को लेवर उपलब्ध कराना है. साथ ही, सभी क्रय केंद्र पर बैनर, माप-तौल, नमी जांच यंत्र, पंजी आदि की सुविधा उपलब्ध करवानी है. वहीं पैक्सों को को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी द्वारा सीसी लिमिट देना है ताकि धान खरीद में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. साथ ही इस काम को अब अविलंब शुरू कर देना है.
बैठक में डीएसओ अखिलेश कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी डॉ ललन शर्मा, डीएओ केके शर्मा, सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकुर आदि लोग मौजूद थे.