पटना सिटी: अशोक राजपथ पर शुक्रवार से छह दिनों का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ. पूरे दिन अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही, क्योंकि अभियान में शामिल श्रमिकों का हथौड़ा व घन चाय -नाश्ता की दुकान चलानेवाले, सड़कों पर झोंपड़ी डाले लोगों पर चला. स्थायी निर्माण करनेवाले लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ा गया. जाम से मुक्ति मिले इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया गया है.
सड़क पर कब्जा कर व्यवसाय करनेवालों के खिलाफ एसडीओ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर दोपहर साढ़े 12 बजे से वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, निगमकर्मी कृष्णा मिश्र व सुरेश राम के साथ दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन व आठ मजदूर के साथ चौक थाना क्षेत्र के चौक मोड़ के समीप स्थित जनता होटल के पास से अभियान शुरू किया . अभियान के दौरान बाहर ठेला व खोमंचा लगाये लोग भागने लगे.
चाय -नाश्ता की दुकान चलाने व फल बेचनेवालों समेत अन्य लोगों को उजाड़ा गया. इन लोगों को खदेड़ते हुए टीम अशोक राजपथ में चौक, तरकारी बाजार, झाउगंज, चमडोरिया व हाजीगंज होते हुए पूरब दरवाजा तक गयी. रास्ते में सड़क को घेर कर चाय- पान का दुकान चला रहे लोगों को हटाया गया. दुकानदारों द्वारा बाहर में लगायी गयी चौकी व बनाये गये ओटा को नहीं तोड़ा गया, बल्कि चेतावनी देते हुए शनिवार तक ओटा तोड़ने का निर्देश दिया गया.
आज भी चलेगा अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को अभियान चौक थाना क्षेत्र में ही चलाया जायेगा. मालसलामी थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को, 16 दिसंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र में और 17 व 18 दिसंबर को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अशोक राजपथ पर अभियान चलाया जायेगा. बतातें चले कि बुधवार को अभियान के दौरान पश्चिम दरवाजा से मच्छहरट्टा के बीच 50 दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया था.