बेतियाः जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला लेखा प्रबंधक का एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सिविल सजर्न डॉ गोपाल कृष्ण को दिया. शुक्रवार को विकास भवन के सभागर में डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की.
उन्होंने बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखें. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त रखें.
कर्मियों का वेतन कटा
बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण कई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम आशा का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम ने दिया. बैठक में उन्होंने दवा की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि दवा की उपलब्धता बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को इसका उत्तरदायी बनाया गया. इन लोगों को कहा गया कि समय-समय से स्टॉक का निरीक्षण करें.
अनदेखी पर लगी फटकार
डीएम द्वारा पूर्व में दी गयी सफाई आदेश की अनदेखी करने के कारण फटकार लगायी गयी. उन्होंने कहा कि रोगियों से संबंधित सभी आवश्यक चीजों को दुरुस्त रखे. सफाई पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर हाल में दो दिनों के अंदर सफाई हो जाना चाहिए. बिजली के साथ पानी, भोजन एवं बेड सीट की भी व्यवस्था दुरुस्त रखें.
पूरा करें बैकलॉग
जननी बाल सुरक्षा की राशि का भुगतान नहीं होने पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि बैक लॉग को अविलंब भुगतान कर समाप्त किया जाये. जो भी लाभुक हो उनका भुगतान किया जाये. बैठक में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि बंध्याकरण के लिए सभी प्रभारियों को 200 का लक्ष्य दिया जा रहा है. जिसको हर हाल में पूरा करना है. वहीं रामनगर के प्रभारी द्वारा बताया गया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्य करने में समक्ष नहीं है. इस पर डीएम ने उसके चयन रद्द करने का आदेश दिया है.