बेनोनी: भारतीय खिलाड़ियों की क्रीज पर बल्लेबाजी करने की इच्छा और जहीर खान की गेंदबाजी करने की उम्मीदों को शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब गीली आउटफील्ड के कारण दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया.
इसके बजाय भारतीय टीम ने खुद अभ्यास किया और इस दौरान मुख्य विकेट के आसपास नेट लगाया और अपने ड्रिल किए. ऐसी उम्मीद थी कि दूसरे दिन खेल हो सकता है, बशर्ते और बारिश नहीं आये. लेकिन शाम में टीम प्रबंधन ने सूचित किया कि मैच रद्द कर दिया गया है.
भारतीय टीम शनिवार को दोबारा बेनोनी जायेगी और मैदान पर अभ्यास करेगी. इससे पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच अधिकारियों के साथ बात की थी जिन्होंने उन्हें मुख्य पिच पर अभ्यास का स्वीकृति दे दी जिसका इस्तेमाल इस मैच के लिए होना था.
भारतीय टीम ने शुक्रवार को सबसे पहले तीन समूह में क्षेत्ररक्षण और कैचिंग का अभ्यास किया. इसके बाद बल्लेबाजों ने बारी बारी भारतीय गेंदबाजों का सामना किया क्योंकि आज किसी भी नेट गेंदबाज को उपलब्ध नहीं कराया गया था.