17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला: बेल मिलते ही राजद खेमे में जश्न, उड़े अबीर-गुलाल

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी. इस खबर से राजद के नेता-कार्यकर्ता काफी खुश हैं. विधानसभा में जैसे ही लालू प्रसाद को जमानत मिलने की खबर आयी, राजद विधायकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. विधानसभा सत्र खत्म होते ही विधायक होटवार जेल की ओर रवाना […]

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी. इस खबर से राजद के नेता-कार्यकर्ता काफी खुश हैं. विधानसभा में जैसे ही लालू प्रसाद को जमानत मिलने की खबर आयी, राजद विधायकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. विधानसभा सत्र खत्म होते ही विधायक होटवार जेल की ओर रवाना हो गये. राजद विधायक दल की नेता व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री सुरेश पासवान, संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे. विधायक बंधु तिर्की भी उनके साथ थे.

कागजात पहुंचने की आस में मंगा ली गयी थीं गाड़ियां
सुप्रीम कोर्ट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद उनके जमानत का पेपर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा नहीं पहुंच सका. इस कारण लालू देर शाम तक जेल से बाहर नहीं निकल सकें. लालू प्रसाद के निकलने के इंतजार में समर्थक देर शाम तक जेल गेट के बाहर खड़े. लालू को जेल से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो स्कॉर्ट और एक अंबेसडर कार भी उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन जेल प्रशासन ने बाद में लौटा दिया. विधायक बंधु तिर्की भी लालू प्रसाद के बाहर निकलने के इंतजार में शाम छह बजे तक खड़े रहे. जब उन्हें यह जानकारी मिली कि लालू प्रसाद आज बाहर नहीं निकल पायेंगे, तब बंधु तिर्की वापस लौट गये. इससे पूर्व बंधु तिर्की ने लालू प्रसाद से काफी देर तक बातचीत की. बाहर निकलने के बाद बंधु तिर्की ने कहा: लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर उन्हें काफी खुशी हुई है. उनसे राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हुई है. जेल प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार जमानत का पेपर देर शाम तक नहीं आने पर लालू ने कहा: काफी देर हो चुकी है, इसलिए अब जमानत का पेपर यदि पहुंच भी जाता है, तो वह शुक्रवार को बाहर नहीं निकल पायेंगे. जेल प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को लालू प्रसाद पूजा-पाठ करेंगे. लालू के जेल से बाहर नहीं निकलने की सूचना जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को दे दी है.

जेल के बाहर जमे रहे समर्थक, दी बधाइयां
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खबर मिलते ही शुक्रवार को तीन बजे के होटवार जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. समर्थक लालू प्रसाद से मिल कर उन्हें बधाई देने को बेताब थे. जेल प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक लालू प्रसाद ने अपना सामान पैक करवा लिया है. इसके लिए बाहर से तीन बैग मंगवाये गये थे. जेल प्रशासन को अब सिर्फ आदेश मिलने का इंतजार है. आदेश आते ही लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल जायेंगे. जेल गेट पर मौजूद समर्थकों का कहना था कि लालू प्रसाद गरीबों के नेता हैं. ईश्वर भी नहीं चाहते थे कि वे अधिक दिनों तक जेल के अंदर रहें.

इस दौरान लालू प्रसाद से मिलने राजद नेत्री कांति सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र कुमार सहित कई लोग पहुंचे. राजद के वरीय नेता, विधायक और कार्यकर्ताओं ने जेल गेट पर एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनायी. हालांकि उन्हें नारा लगाने के लिए मना किया गया था. झारखंड के ही नहीं बिहार के भी कई बड़े नेता जेल गेट पहुंचे थे. राजद के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मधुबनी रामाशीष यादव, पूर्व मंत्री योगेंद्र यादव, राजद के भागलपुर पीरपांती के प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण, शहजादा साही, शंकर यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता जेल गेट पहुंचे थे. राजेश यादव नामक कार्यकर्ता वहां मिठाइयां बांट रहे थे. जेल गेट के बैरियर के पास खड़े सुरक्षा गार्डो के बीच भी मिठाइयां बांटी गयी. जैसे ही कोई नेता जेल गेट पहुंच रहे थे, कार्यकर्ता लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

देउड़ी में पूजा करेंगे लालू, अन्नपूर्णा के यहां भोजन
राजद प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को रांची के होटवार जेल से जमानत पर बाहर निकलेंगे. जेल से बाहर वह तमाड़ स्थित देउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना होंगे. रास्ते में वह रामगढ़ के पास रजरप्पा मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. आगे बढ़ने पर कोडरमा में झारखंड सरकार क ी मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर दोपहर क ा खाना खायेंगे. वहां थोड़ी देर ठहरने के बाद वह सीधे पटना के लिए रवाना होंगे. उनकेसाथ दोनों बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी भी होंगे. राबड़ी देवी पटना में 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर उनक ा इंतजार करेंगी.

पीठा, मड़ुआ रोटी लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
दरभंगा के नवडेगा, बहेरी निवासी राजद कार्यकर्ता दिनेश लाल, महेश लाल, मनोज लाल लालू से मिलने पहुंचे. दिनेश लाल के अनुसार, पांच दिन पहले से ही वह रांची में है. लालू जी ने उन्हें पीठा, मड़ुआ रोटी, चने का साग व मिर्च लाने को कहा था. हालांकि बड़े नेताओं के पहुंचने से दिनेश को लालू तक पहुंचने का मौका नहीं मिला. बाद में खाद्य सामग्री कार्यकर्ताओं में बांट दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें