21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बाहुबली “छोटे सरकार” का बग्घी प्रेम

पटनाः बिहार में बाहुबलियों की दबंगई भले ही कम हो गयी है लेकिन उनके शौक अब भी बरकरार है. बिहार के मोकामा से जदयू विधायक नेता अनंत सिंह आज भी अपनी शान की सवारी बग्घी को मानते है. अनंत अपना सफ़र बग्घी से तय करने की कोशिश करते है. उनका पूरा काफिला और उनके अंगरक्षक […]

पटनाः बिहार में बाहुबलियों की दबंगई भले ही कम हो गयी है लेकिन उनके शौक अब भी बरकरार है. बिहार के मोकामा से जदयू विधायक नेता अनंत सिंह आज भी अपनी शान की सवारी बग्घी को मानते है. अनंत अपना सफ़र बग्घी से तय करने की कोशिश करते है. उनका पूरा काफिला और उनके अंगरक्षक कार में उनके पीछे चलते है. अनंत बाहुबली के तौर पर बिहार में खासे मशहूर है. उनपर कई मामले दर्ज है. उन पर पटना में सरकारी जमीन हथियाने का मामला अभी भी चल रहा है.

दूसरी ओर अनंत कहते है पशुओं के प्रति प्यार के कारण ही वह अब बग्घी पर चलने लगे हैं. इससे पर्यावरण भी साफ रहता है और इसीलिए उन्होंने अपनी मर्सीडिज कार गैरेज में खड़ी कर दी है. वैसे तीसरी बार विधायक चुने गए अनंत सिंह बिहार के पहले ऐसे विधायक हैं जो मर्सीडिज कार पर विधानसभा आते-जाते थे.

वैसे उनकी बग्घी भी किसी शानदार कार से किसी भी मामले में कम नहीं है. बग्घी मे नेताजी ने लाइट्स लगवा रखी हैं. शानदार म्यूजिक सिस्टम है. बग्घी में एक गाना ‘हम हैं मगही डॉन, लोग कहें छोटे सरकार’ बजता रहता है. इसके अलावा नेताजी के पास 8 घोड़े हैं. इनमें 4 पटना में, 4 उनके गृहनगर में हैं. एक हाथी भी इन्होंने पाल रखा है. इनके सबसे मशहूर घोड़े का नाम बादल है जो उन्होंने लालू यादव से खरीद लिया था. लालू के घोड़े को अनंत ने सोनपुर मेले में नकली नाम और पते से खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें