नयी दिल्ली:अब तक दिल्ली में सरकार न बनाने को लेकर अडिग रही आम आदमी पार्टी (आप) के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने कहा है कि अगर उपराज्यपाल ने कहा तो ‘आप’ दिल्ली में सरकार बना लेगी. केजरीवाल सरकार बनाने के मुद्दे पर शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे.
हालांकि आम आदमी पार्टी ने यह साफ कहा है कि वह बीजेपी और कांग्रेस से किसी कीमत पर न समर्थन देगी और न हीं लेगी. ऐसे में पार्टी उपराज्यपाल से बात करके 28 विधायकों के साथ अल्पमत में ही सरकार बनाने पर विचार कर रही है. अब असली तस्वीर शनिवार को केजरीवाल के उपराज्यपाल से मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी.
उधर कांग्रेस ने भी ‘आप’ को बिना शर्त समर्थन देने की चिट्ठी उपराज्यपाल को भेज दी है. कांग्रेस ने लिखा है कि आप को दिल्ली की जनता ने सरकार बनाने के लिए चुना है.इसके लिए कांग्रेस पार्टी आप को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है.उसे सरकार बनाना चाहिए. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देगी.
कांग्रेस फिर से दिल्ली में चुनाव नहीं चाहती है. अगर दिल्ली में दोबारा चुनाव होता है तो जनता पर बोझ बढ़ेगा.गौरतलब है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं को उपराज्यपाल ने सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया है.