9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत रत्न के लिए सचिन को राज्यसभा में दी गई बधाई

नई दिल्ली : हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की घोषणा पर आज राज्यसभा में उन्हें बधाई दी गई.सचिन संसद के शीतकालीन सत्र में आज पहली बार सदन में आए और राज्यसभा में सबके आकर्षण का केंद्र बने. धारीदार कमीज और काला स्वेटर पहने सचिन […]

नई दिल्ली : हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की घोषणा पर आज राज्यसभा में उन्हें बधाई दी गई.सचिन संसद के शीतकालीन सत्र में आज पहली बार सदन में आए और राज्यसभा में सबके आकर्षण का केंद्र बने.

धारीदार कमीज और काला स्वेटर पहने सचिन सदन की बैठक शुरु होने के कुछ ही देर पहले सभापति के कक्ष वाले रास्ते से सदन में आए. सदन में सचिन जैसे ही नजर आए, सबकी नजरें उनकी ओर उठ गईं. कई सदस्य मुस्कुराते हुए सचिन के पास गए और उनका अभिवादन किया. धीरे धीरे सचिन बाहर जाने वाले दरवाजे की ओर गए और बाहर निकल कर उस ओर के दरवाजे से फिर अंदर आए जिसके समीप उनकी सीट है.

सदन की बैठक शुरु हुई और 12 साल पहले संसद भवन पर हुए हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने कहा ‘‘यह अत्यंत गर्व की बात है कि सदन के मनोनीत सदस्य और जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदुलकर को सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.’’

सभापति ने पूरे सदन की ओर से सचिन को बधाई दी. सदस्यों ने भी मेजें थपथपा कर सचिन को बधाई दी. हल्की मुस्कान के साथ सचिन खड़े हुए और दोनों हाथ जोड़ कर सबका आभार व्यक्त किया.

विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा कई विषयों पर हंगामे की वजह से कुछ ही देर में सदन की बैठक स्थगित हो गई और सदस्य सचिन को बधाई देने के लिए उनके पास पहुंच गए. कुछ सदस्यों ने तो उनका ऑटोग्राफ मांगा.

विनम्रता से सचिन ने सबका अभिवादन किया. कांग्रेस के मनोनीत सदस्य मणिशंकर अय्यर उनके पास आए और हाथ मिला कर उनके पास बैठ गए. सचिन अय्यर से बातें करने लगे.

बधाई के सिलसिले के बीच ही मनोनीत सदस्य अनु आगा ने सचिन का ऑटोग्राफ ले लिया. अय्यर ने भी उनसे कुछ लिखने को कहा.इससे पहले सचिन अगस्त में मानसून सत्र के दौरान संसद आए थे.

सचिन पहुंचे संसद, राज्यसभा की कार्रवाई में भाग लेंगे

नयी दिल्ली : आज राज्यसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर संसद पहुंचे. उनके संसद पहुंचते ही राजनीति के दिग्गज सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, राहुल गाधी, मुलायम सिंह यादव और राजीव शुक्ला जैसे नेताओं ने उन्हें घेर लिया.

आज राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पेश किया जाना है, इसलिए सचिन अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं, वे सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें