वाशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना की है और कहा कि वह भारत के ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करेगा जिससे अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई को द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते :बीएसए: पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया जा सके.
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपनी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है. यदि क्षेत्र के अन्य देश राष्ट्रपति करजई के सामने यही स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं तो नि:संदेह हम उसका स्वागत करेंगे.’’
हर्फ ने कहा कि बीएसए पर अमेरिका की स्थिति में बदलाव नहीं आया है और वह चाहता है कि करजई इस पर ‘‘जल्द से जल्द’’ हस्ताक्षर करें. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अफगानिस्तान में निभाई गई भूमिका का अमेरिका समर्थन करता है.