भागलपुर: भले ही शहर की सड़क शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी हो, लेकिन ग्रामीणों के लिए गांवों की सड़क मुसीबत नहीं बनेगी. इस पर ग्रामीणों की साइकिलें सरपट दौड़ सकेगा.
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर 137 सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करा रहा है, इसमें से 31 सड़क बन कर तैयार हो गयी है. अधिकारियों के मुताबिक दो में से एक सड़क भूमि अधिग्रहण व दूसरी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने से ड्रॉप कर दी गयी है. शेष 106 सड़कों का निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण पर करीब 22031 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसमें से 31 सड़कों के निर्माण पर करीब 1123 लाख रुपये खर्च हो चुका है.106 सड़क पर करीब 20908 लाख रुपये खर्च की जा रही है. इसमें से सड़क तैयार करने के लिए करीब 120 लाख एवं मेसनरी के लिए एडवांस करीब 241 लाख रुपये आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो वर्ष 2014 के अप्रैल तक में सड़क चकाचक हो जायेगी.