10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 सेंकेंड में ऑनलाइन जमा करें बिजली बिल

धनबाद: मनईटांड़ व हीरापुर सब डिवीजन में गुरुवार से ऑन लाइन बिजली बिल डिपोजिट शुरू हुआ. जीएम सुभाष सिंह ने एटीपी मशीन (एनी टाइम पेमेंट) का उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अब घंटों लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मात्र तीस सेकेंड में ऑन […]

धनबाद: मनईटांड़ व हीरापुर सब डिवीजन में गुरुवार से ऑन लाइन बिजली बिल डिपोजिट शुरू हुआ. जीएम सुभाष सिंह ने एटीपी मशीन (एनी टाइम पेमेंट) का उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अब घंटों लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मात्र तीस सेकेंड में ऑन लाइन बिजली बिल का भुगतान होगा. प्रथम चरण में मनईटांड़ सब स्टेशन (जोड़ाफाटक) व हीरापुर डिविजन ऑफिस में एटीपी मशीन लगायी गयी है. दूसरे चरण में अन्य जगहों पर एटीपी मशीन बैठायी जायेगी. यहां सुबह आठ से रात आठ बजे तक बिजली बिल का भुगतान होगा. इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो, कार्यपालक अभियंता स्थापना असगर अली अंसारी आदि उपस्थित थे.

जनवरी में भूली, झरिया व धैया में लगेगी मशीन
जनवरी के प्रथम सप्ताह से भूली, धैया व झरिया में एटीपी मशीन काम करने लगेगी. कार्यपालक अभियंता (स्थापना) असगर अली अंसारी ने बताया कि उपरोक्त तीनों जगहों पर सिविल वर्क का काम चल रहा है. धनबाद एरिया बोर्ड में कुल दस एटीपी मशीन बैठाने की योजना है. दूसरे चरण में चास, बोकारो, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा में एटीपी मशीन बैठायी जायेगी.

जहां चाहें वहां करें बिजली बिल का भुगतान
बिजली बिल पेमेंट के लिए अब क्षेत्र का बाउंडेशन नहीं होगा. एटीपी मशीन में कहीं के बिल का भुगतान हो सकता है. जैसे पुटकी में रहते हैं और आप चाहें तो हीरापुर या जोड़ाफाटक के एटीपी मशीन में बिजली बिल जमा कर सकते हैं. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें