मुजफ्फरपुर: व्यवहार न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन 18 दिसंबर को चौबीस घंटे का अनशन करेंगे. इसकी सफलता के लिए गुरुवार को अध्यक्ष ने अपने प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की. इसमें पूर्व अंकेक्षक संजय सिन्हा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया.
श्री शिवमोहन ने कहा, अनशन 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगा व 19 दिसंबर की सुबह तक चलेगा. उन्होंने अधिवक्ताओं से इस दौरान अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होने व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. बैठक में संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ओझा, रामबाबू ठाकुर, उमाशंकर मिश्र, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.