25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 से 28 तक बंटेगा चेक

गया: जिला कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. यह राशि मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण ने बताया कि 16 से 28 दिसंबर तक यह चेक के माध्यम […]

गया: जिला कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. यह राशि मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण ने बताया कि 16 से 28 दिसंबर तक यह चेक के माध्यम से वितरण किया जायेगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अपने साथ अंक प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति, प्रवेश पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति व जाति प्रमाणपत्र लायें.

अगर, कोई भी छात्र अपने इन सभी कागजात पत्र को लेकर नहीं आयेंगे. उन्हें चेक नहीं दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में ही स्टॉल लगा कर चेक का वितरण किया जायेगा. साथ यह भी बताया कि सभी कागजात ऑरिजनल पत्र लायें. यह भी छात्र-छात्राओं से अपील की गयी है कि अपना अकाउंट किसी भी बैंक में जल्द से जल्द खुलवायें, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

अतरी में भी बंटेंगे पोशाक के रुपये
अतरी. सभी विद्यालयों के बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये का करने की कवायद शुरू की गयी है. धुसरी में 16 को, सीढ़ में 17 को, डिहुरी में 18 को, नरावट में 19 को, सहोडा में 20 को, टेउसा में 21 को, जीरी में 23 को व चकरा में 24 तारीख को रुपये बांटे जायेंगे. इसमें प्रथम व द्वितीय वर्ग के छात्रों को चार सौ, तीन से पांच वर्ग के बच्चों को पांच सौ, छह से आठ वर्ग के बच्चों को सात सौ और 9 से 12 वर्ग के बच्चों को एक हजार रुपये की दर से दिये जायेंगे. वहीं, साइकिल के लिए वर्ग के छात्र-छात्राओं को 2500 रुपये दिये जायेंगे. ये जानकारी हरि कृष्ण झा ने दी.

साइकिल के लिए वसूली की शिकायत
अतरी. सर्वोदय विद्यालय सीढ़ में साइकिल राशि के लिए 20 रुपये प्रति छात्र-छात्राओं से वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की शिकायत 20 सूत्री अध्यक्ष विजय कुमार ने एसडीओ से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें