15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल लाइनर ने निभायी भूमिका

मुजफ्फरपुर/सरैया: युनाइटेड बैंक के 31 लाख रुपये लूट मामले में तीसरे दिन भी पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. एसएसपी सौरभ कुमार बुधवार की रात से ही सरैया में डटे है. उनके नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीम सारण, वैशाली व मुजफ्फरपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छानबीन में यह […]

मुजफ्फरपुर/सरैया: युनाइटेड बैंक के 31 लाख रुपये लूट मामले में तीसरे दिन भी पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. एसएसपी सौरभ कुमार बुधवार की रात से ही सरैया में डटे है. उनके नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीम सारण, वैशाली व मुजफ्फरपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छानबीन में यह मामला सामने आया है कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी लोकल लाइनर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

उसे घटनास्थल के इर्द-गिर्द के सभी रास्तों की जानकारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सहदानी-कमलपुरा पथ पर स्थित अहिया चौर में बक्सा फेंक कर फरार हो गये थे. गुरुवार को एसएसपी खुद जिस जगह पर बक्सा फेंका गया था, उस जगह का निरीक्षण किया. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. लोगों ने बताया कि उजले रंग की बोलेरो पर सवार लोगों ने चलती गाड़ी से बक्सा फेंक कर फरार हो गये थे.

आसपास के बच्चों ने खेलने के क्रम में बक्से को झाड़ी में फेंक दिया था. इधर, अलग-अलग टीम छापेमारी में जुटी है. एक टीम 70 लाख रुपये लूट मामले में शामिल कुख्यात पंकज ठाकुर गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. उसके गिरोह के कई सदस्य फरार बताये जाते है. इस मामले में बनियापुर में सवा करोड़ लूट मामले में शामिल गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.

कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस प्रत्येक कोण से जांच कर रही है. कैश वैन के चालक, दोनों गनर व कस्टोडियन के मोबाइल नंबर के सीडीआर खंगालने में पुलिस जुटी है. पुलिस पैसे लेकर निकलने के पूर्व व बाद के नंबरों की जांच कर रही है. लूट की घटना में दोनों गनर की भूमिका पर पुलिस ने संदेह जताया था. हालांकि एक गनर व कस्टोडियन के मोबाइल को अपराधियों ने लूट लिया था. घटना के बाद एक मोबाइल का टावर अंतिम लोकेशन सारण जिले में मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें